सखी वन स्टाॅप सेंटर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

सखी वन स्टाॅप सेंटर
प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सखी वन स्टाॅप सेंटर मुंगेली के सुव्यवस्थित
संचालन हेतु प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने घरेलू हिंसा की प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने सत्र
2019-20 में घरेलू हिंसा के संबंध में मात्र 21 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और घरेलू हिंसा के प्रकरणों में वृद्धि करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सखी वन स्टाॅप सेंटर मुंगेली हेतु पुलिस की व्यवस्था करने तथा सखी वन स्टाॅप सेंटर मुंगेली का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला
चिकित्सालय परिसर में कक्ष आबंटित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप ने सखी वन स्टाॅप सेंटर मुंगेली के कामकाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन सहित सखी वन स्टाॅप सेंटर मुंगेली के प्रबंध समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100