बाल देखरेख संस्था में निवासरत बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह कराने के निर्देश कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
बाल देखरेख संस्था में निवासरत बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह कराने के निर्देश
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने जिले में बाल देखरेख संस्था में निवासरत प्रत्येक बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने बाल देखरेख संस्था में निवासरत प्रत्येक बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने बाल श्रम रोकथाम के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने बाल देखरेख संस्था में निवासरत बालकों के शाला प्रवेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने बाल देखरेख संस्था में अध्ययनरत बच्चों को कक्षा 5वीं में दर्ज करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने शासकीय अशासकीय शालाओं में पाक्सो बाक्स की स्थापना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप ने बाल संरक्षण समिति के बारे में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक, श्रमपदाधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100