संरक्षा, सुरक्षा एवं सतर्कता ….. बिलासपुर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता”

संरक्षा, सुरक्षा एवं सतर्कता ….. बिलासपुर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता”
“अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है सघन जागरुकता अभियान”
“अमेरी फाटक पर विभिन्न कार्यकर्मों के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक”
बिलासपुर :- 03 जून 2025
अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर बिलासपुर डिवीजन के विभिन्न समपार फाटकों पर ज़ोर शोर से मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के नेतृत्व में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न अधिकारी एवं संबन्धित रेल कर्मी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं । बिलासपुर रेल मंडल संरक्षित रेल परिचालन एवं सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए समपार फाटक के सुरक्षित उपयोग हेतु प्रतिबद्ध है । इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत बिलासपुर मंडल 03 जून से 09 जून 2025 तक यह अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के शुभारंभ दिवस पर आज संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, संरक्षा विभाग व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा अमेरी फाटक में पाम्पलेट बाँटकर, स्लोगन व माईक के माध्यम से राहगीरों को जागृत किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया |