Uncategorized

अमेरिका-कनाडा सीमा पर भारतीय परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में बुधवार को सजा सुनाई जाएगी

मिनीपोलिस, 28 मई (एपी) कनाडा की सीमा के सुदूरवर्ती क्षेत्र से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय भारत के चार सदस्यों वाले एक परिवार की हाड़ जमा देने वाली ठंड से मौत हो जाने की घटना के तीन साल से अधिक समय बाद दो व्यक्तियों को बुधवार को मिनेसोटा में मानव तस्करी के आरोप में सजा सुनाई जाएगी।

अभियोजकों ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है।

संघीय अभियोजकों ने कथित सरगना हर्षकुमार रमनलाल पटेल के लिए लगभग 20 वर्ष की जेल की सजा तथा परिवार को लेने आने वाले चालक स्टीव एंथनी शैंड के लिए लगभग 11 वर्ष की जेल की सजा की सिफारिश की है।

जेल की सजा का फैसला अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन टुनहेम पर निर्भर है।

अधिकारियों के अनुसार, 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशालीबेन (जो लगभग 30 वर्ष की थीं), उनकी 11 वर्षीय बेटी विहांगी और तीन वर्षीय बेटा धार्मिक की ठंड से मौत हो गई।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को 19 जनवरी, 2022 को मैनिटोबा और मिनेसोटा की सीमा के ठीक उत्तर में उनके शव मिले थे।

हर्षकुमार पटेल और उनका परिवार गुजरात के डिंगूचा गांव से थे।

एपी नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

Related Articles

Back to top button