Aaj ka Mausam: नौतपा खत्म होने से पहले ही दस्तक देगा मानसून.. प्रदेश के इस हिस्से से होगी एंट्री, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

MP Me Monsoon Kab Aaega: भोपाल। देशभऱ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। नौतपा के बीच कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ स्थानों में गर्मी भी महसूस हो रही है। वहीं, अब जल्द ही मानसून दस्तक देने जा रहा है। मध्यप्रदेश की बात करें तो इस बार राज्य में मानसून 8 से 10 दिन पहले दस्तक देगा। बात करें आज ते मौसम की तो तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है।
Read More: Ghulam Nabi Azad Hospitalized: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए करवाया गया भर्ती
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून से 7 जून तक आ सकता है। एमपी के दक्षिणी हिस्से से मानसून की एंट्री होगी। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी मंडला, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, बुरहानपुर, पांदर्णा, बैतूल, बड़वानी के रास्ते से मानसून दस्तक देगा। हालांकि, ग्वालियर-चंबल में मानसून सबसे लेट पहुंचेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश के ऊपर स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है।
Read More: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना
छत्तीसगढ़ में भी नौतपा बेअसर दिखाई दे रहा है। आज नौतपा का चौथा दिन है, लेकिन प्रचंड गर्मी पड़ने की बजाय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।