Uncategorized

Kondagaon Road Accident News: ट्रक से टकराई मिनी टोह क्रेन, घायल अवस्था में वाहन में फंसा चालक, मौके पर पहुंची पुलिस

Kondagaon Road Accident News Photo Credit: IBC24 File Photo

कोंडागांव: Kondagaon Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला अस्पताल के पास NH 30 चिखलपुटी में देर रात सड़क हादसा हो गया हैं। यहां कोण्डागांव से जगदलपुर की ओर जा रही मिनी टोह क्रेन वाहन का अचानक ब्रेक फैल हो गया और सामने जा रही ट्रक के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में ही बुरी तरह फंस गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:

Kondagaon Road Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकालने की कोशिश में लग गए। फिलहाल चालक गंभीर रूप से घायल है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसा हुआ है। उसे बाहर निकालने के लिए जद्दोजेहद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button