Uncategorized

Khandwa rape case update: खंडवा में महिला के साथ दिल्ली के निर्भयाकांड जैसी करतूत! गुप्तांग में गहरे चोट के निशान, शरीर से बाहर निकली आंते, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Khandwa rape case update, image source: ibc24

खंडवा: Khandwa rape case update , खंडवा के खालवा में 45 वर्षीय महिला से गैंगरेप के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि ज्यादा खून बहने और गुप्तांग में काफी चोट पहुंची थी जिसके कारण महिला की मौत हुई है। जाहिर है कि आरोपियों ने महिला के साथ बेहद क्रूर तरीके से व्यवहार किया है। महिला के पेट पर लात तक मारी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

read more: Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका, 1 से 9 जून तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, बदला गया दो ट्रेनों का रूट, देखें सूची..

जाहिर है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आए खौफनाक खुलासे ने इस घटना को दिल्ली के निर्भया कांड जैसी क्रूरता की श्रेणी में ला दिया है। महिला के साथ बर्बर यौन हिंसा की गई, जिससे उसकी आंत (176 सेंटीमीटर, यानी पौने छह फीट से अधिक) प्राइवेट पार्ट से बाहर निकल आई थी। गुप्तांगों पर गंभीर चोट के निशान थे, हालांकि गर्भाशय और रेक्टम बरकरार थे, अत्यधिक खून बहने और सदमे से महिला की मौत हुई है।

बता दें कि, गैंगरेप के कुछ घंटों बाद 45 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। इस मामले में खालवा पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया था। पुलिस ने आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगा, कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

read more: दोपहिया उद्योग की वृद्धि 2025-26 में ‘मध्यम से उच्च’ एकल अंक में रहने की उम्मीद: हीरो मोटोकॉर्प

दूसरी तरफ आज कांग्रेस की जांच कमेटी पीड़ित महिला के गांव पहुंचेगी, कांग्रेस का जांच दल पीड़ित परिवार से मिलेगा, कांग्रेस की ओर से इस दल में शोभा ओझा, विजयलक्ष्मी साधौ और विधायक झूमा सोलंकी शामिल है।

Related Articles

Back to top button