Uncategorized

Gold Silver Price 26 May: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, सिर्फ 55,798 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड

(Gold Silver Price 26 May, Image Credit: Meta AI)

Gold Silver Price 26 May: सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी के दाम तेजी से बढ़े। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड आज 89 रुपये सस्ता होकर बिना GST के 95,382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी की कीमत 801 रुपये प्रति किलो बढ़कर 97,710 रुपये तक पहुंच गई। ध्यान रहे कि ये रेट बिना GST के हैं, इसलिए शहर के हिसाब से कीमतों में 1 हजार से 2 हजार रुपये तक का अंतर हो सकता है।

सोने का भाव में कमी

आज कम कैरेट वाले सोने की कीमतों में भी कमी आई है। 23 कैरेट वाला गोल्ड 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला 87,370 रुपये, 18 कैरेट वाला 71,537 रुपये और 14 कैरेट सोना 55,798 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है, जो सभी में लगभग 50 से 90 रुपये की गिरावट दर्शाता है। जिसमें GST जोड़ने पर 24 कैरेट सोने की कीमत 98,243 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,00,641 रुपये प्रति किलो हो जाती है।

सोने-चांदी के भाव एक साल में कितने बढ़े?

इस साल अब तक सोने के भाव में 19,642 रुपये और चांदी के भाव में 11,693 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। 22 अप्रैल 2025 को सोने का ऑल टाइम हाई 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिससे वर्तमान भाव लगभग 3,700 रुपये नीचे है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर बंद हुआ था, जो इस साल की बड़ी तेजी को दर्शाता है। इस तरह, आज के दिन सोने में थोड़ी नरमी के बावजूद चांदी ने मजबूती दिखाई है। निवेशकों के लिए यह समय बाजार की हलचल को समझकर सही फैसला लेने का है।

Related Articles

Back to top button