Ashok Leyland Share: बोनस का तोहफा, मुनाफे में धमाका, अशोक लेलैंड ने किया 1:1 बोनस का ऐलान


Ashok Leyland Share: अशोक लेलैंड लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार की सुबह तेज शुरुआत की। स्टॉक ने BSE पर 243.15 रुपये के स्तर पर ओपनिंग की, जबकि शुक्रवार को यह 239.60 रुपये पर बंद हुआ था। इस तेजी की वजह कंपनी की मजबूत तिमाही नतीजे और बोनस शेयर का ऐलान है।
- Dividend Stock: Q4 नतीजे के बाद तेजी से उछला यह शेयर, कंपनी ने बांटे हर शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड
मार्च तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अशोक लेलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,245.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 933.69 करोड़ रुपये था। यानी, कंपनी का मुनाफा 33.44% बढ़ा है।

रेवेन्यू और खर्च में भी वृद्धि
कंपनी की तिमाही आय बढ़कर 14,695.65 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही। वहीं, इस अवधि में कुल खर्च भी बढ़कर 13,097.25 करोड़ रुपये हुआ, जबकि एक साल पहले यह 12,037.16 करोड़ रुपये था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,382.79 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग रेवेन्यू 48,535.14 करोड़ रुपये रहा है।
1:1 बोनस शेयर का ऐलान
अशोक लेलैंड के बोर्ड ने 23 मई 2025 को हुई बैठक में 1:1 रेशियो पर बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। यानी हर एक शेयर पर निवेशक को एक बोनस शेयर मिलेगा। हालांकि, इसके लिए अब शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।
ब्रोकरेज हाउस ने दिया टारगेट प्राइस
Nomura ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 275 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। Morgan Stanley ने ‘Overweight’ रेटिंग के साथ 284 रुपये का टारगेट रखा है। HSBC ने स्टॉक पर ‘Hold’ रेटिंग दी है और 260 रुपये के लक्ष्य का अनुमान जताया है। फिलहाल, तीनों ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही प्रदर्शन को सकारात्मक बताया है।
एक वर्ष में 13% की बढ़त
पिछले एक साल में अशोक लेलैंड के शेयरों ने 13% से ज्यादा रिटर्न दिया है। तिमाही नतीजों और बोनस की घोषणा के बाद आने वाले दिनों में स्टॉक में और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।



