Uncategorized

Jaipur News: तेज आंधी-तूफान और बारिश ने ले ली दो लोगों की जान, घर की दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत, मचा हड़कंप

Jaipur News/ Image Source- IBC24

जयपुर। Jaipur News:  अचानक मौसम बदलने से शनिवार रात राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई जिससे लोगों को जहां तेज गर्मी से फौरी राहत मिली लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ। खैरथल-तिजारा जिले में दीवार गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, शनिवार देर रात आई तेज आंधी से भिवाड़ी कस्बे में एक दीवार गिर गई। मलबे में दबने से 21 वर्षीय सुमाया और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई।

Read More: Naxalite Basavaraju Dead Body: 1 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का शव लेने पहुंचे परिजन, पुलिस पर फॉर्मेलिटीज़ में उलझाने का आरोप

पुलिस ने बताया कि, घटना में उसका पति घायल हो गया जिसका अलवर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बीकानेर में तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए और होर्डिंग, बिजली के तारों पर गिर गए। हालांकि, बाद में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। सीकर के एक गांव में तूफान के कारण बिजली का खंभा गिर गया जिससे आपूर्ति बाधित हुई।

Read More: Today CG Weather Update: राजधानी में नौतपे के बीच आसमान में छाने लगे काले बादल, जताई गई गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

इसी तरह, बाड़मेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी आई जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ। धूल का असर रविवार को भी जारी रहा। तूफान के कारण दृश्यता कम हो गई। झुंझुनू में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गईं। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी मौसम में आए बदलाव से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जोधपुर और जैसलमेर में भी मौसम में इसी तरह का बदलाव हुआ और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

Read More: Lab Technician Recruitment Update: 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, लैब टेक्नीशियन पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Jaipur News: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात अनेक जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई, तेज धूल भरी आंधी चली। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ के नोहर में 53 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, झुंझुनू के पिलानी में 49.8 मिलीमीटर, सीकर में 38 मिलीमीटर और तिजारा में 35 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई। शनिवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। वहीं, बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान बारां के अंता में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने सोमवार को जयपुर, बाड़मेर और बीकानेर में भीषण गर्मी का ‘रेड अलर्ट’, जोधपुर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

 

Related Articles

Back to top button