आज 13 जनवरी को संकष्ठी चतुर्थी

आज 13 जनवरी को संकष्ठी चतुर्थी
वक्रतुण्ड महाकाय, कोटिसूर्य समप्रभ!
निर्विघ्नम् कुरु मे देव,
सर्व कार्येसु सर्वदा!
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- सकट चौथ का व्रत आज 13 जनवरी सोमवार को है l
इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा होती है।
यह व्रत माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत स्त्रियां अपने संतान की दीर्घायु और सफलता के लिये करती है।
इस व्रत के प्रभाव से संतान को रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है विघ्नहर्ता गणेश जी इस व्रत को करने वाली माताओं की संतानों के सभी कष्ट हर लेते हैं .तथा उनके जीवन में आने वाली सभी विघ्न –बाधायें दूर कर देते हैं।
इस दिन स्त्रियां पूरे दिन व्रत रखती है और शाम को गणेश पूजन तथा चंद्रमा को अर्घ्य देने पश्चात् ही जल ग्रहण करती है I
इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ एेसा भी माना जाता है !
कहा जाता है की सबसे पहले महाभारत काल में श्रीकृष्ण की सलाह पर पांडु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर ने इस व्रत को रखा था। तबसे अब तक महिलाएं अपने पुत्र की कुशलता के लिए इस व्रत को रखती हैं l
आज के दिन काले तिल और गुड़ को कूट कर गाय के कच्चे दूध से मिलाकर निगरी भी बनाई जाती है जिसका गणेश जी को भोग अर्पित कर बच्चों एवं घर के सदस्यों को इसी निगरी का प्रसाद दिया जाता है ।
आप सभी भक्तों की मंगलकामना के साथ ,
गणेश जी महाराज आप सभी को सुख समृद्धी प्रदान करें!
जय हो गजानन
जय गणपति देव
पण्डित देव दत्त दुबे
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100