Seoni News: शादी के मंडप में व्यक्ति ने लगाई फांसी, परिजनों के उड़े होश, पुलिस ने शुरू की जांच

सिवनी: Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्सी ग्राम में घर के सामने बने मंडप पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव सुबह फांसी के फंदे पर लटकते मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है कि, व्यक्ति आत्महत्या क्यों की?
शादी के मंडप में शख्स ने लगाई फांसी
Seoni News: मिली जानकारी के अनुसार गांव में घर के बाहर आंगन में शादी के लिए मंडप बना था। जिसमे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि व्यक्ति फांसी पर लटका है। इस बात की जानकारी परिजनों ने किंदरई पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फाँसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
Seoni News: मृतक की शिनाख्त बलिराम पिता स्वर्गीय बीरसिंह कुसराम उम्र 50 वर्ष निवासी बख्सी के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बख्सी ग्राम में घर के बाहर एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाया गया। परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। व्यक्ति शराब पीने का आदी था। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।