विवेकानंद जयंती पर अभाविप ने किया भारत माता की पूजा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बेमेतरा/बेरला- विवेकानंद जयंती पर अभाविप ने किया भारत माता की पूजा..
विदित 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 157 वी जयंती के उपलक्ष्य में नगर के शहीद चौक में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की आरती का भव्य आयोजन किया गया । उक्त आयोजन के पश्चात स्वामी जी की जीवनी पर जिला संयोजक मनोज वैष्णव ने सविस्तार अपनी बात रखी तत्पश्चात नगर मंत्री पोषण निर्मलकर ने स्वामी जी द्वारा हिन्दू धर्म प्रचार में किये कार्यो का वर्णन किया । इस कार्यक्रम में परिषद के पूर्व कार्यकर्ता श्री रोहित माहेश्वरी, गजेंद्र यादव जी भी सम्मिलित होकर अपनी बात रखी । इस अवशर पर तेजेश्वर सिन्हा, धर्मेंद्र साहू , सोनू साहू, योगेश यादव, राकेश यादव, मुकेश निर्मलकर,यशवंत राय, पार्षद झड़ी सिन्हा जी, गजेंद्र ध्रुवे, चोवराम यादव ,सूरज वर्मा ,अन्ना, बलदाऊ शिवारे ,तारकेश्वर लेखु ,आंकुस , एवं परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवम नगर के गणमान्य नागरिक समिम्मिलित हुवे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100