छत्तीसगढ़
स्कूली शिक्षा मंत्री का किया आत्मीय स्वागत

स्कूली शिक्षा मंत्री का किया आत्मीय स्वागत
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम सपत्नी आज विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर शामिल होने आज सवेरे हेलीकाप्टर द्वारा नारायणपुर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक श्री चंदन कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी सहित पार्षदगण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद, स्वामी कृष्णामृतानंद, स्वामी अनुभवानंद आदि ने आत्मीय स्वागत किया। मंत्री बनने के बाद डॉ. टेकाम का नारायणपुर का पहला दौरा था। मंत्री डॉ टेकाम ने आश्रम परिसर स्थित रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में जाकर प्रणाम किया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर की ओर रवाना हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100