Uncategorized
Youtuber Jyoti Malhotra News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मंदसौर कनेक्शन, इस ट्रेवल्स संचालक से भी हो सकती है पूछताछ, बनाया था ये वीडियो

मंदसौर: Youtuber Jyoti Malhotra News: विवादों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम अब मध्यप्रदेश के मंदसौर से भी जुड़ता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने मंदसौर की एक प्राइवेट बस कंपनी अशोक ट्रेवल्स के लिए प्रमोशनल वीडियो भी बनाया था। इस खुलासे के बाद अब जांच एजेंसियां इस लिंक को भी खंगालने में जुट गई हैं।
Youtuber Jyoti Malhotra News: गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है, जहां उससे लगातार पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही अशोक ट्रेवल्स के संचालक से भी पूछताछ कर सकती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूट्यूबर का ट्रेवल्स कंपनी से कनेक्शन किन आधारों पर था और क्या इसमें कोई संदिग्ध पहलू सामने आ सकती है।