Bihar IAS-IPS Transfer: एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के एसपी, 12 IAS और 6 IPS अफसर इधर से उधर

पटनाः Bihar IAS-IPS Transfer: बिहार सरकार ने अपने प्रशासनिक अमले के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने प्रशासनिक के साथ-साथ पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। यहां एक साथ 12 आईएएस अधिकारी और 6 आईपीएस अधिकारी को इधर से उधर किया गया है। इसके साथ ही 36 अनुमंडल में एसडीओ की तैनाती भी की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शैलजा पांडेय बने समस्तीपुर का उप विकास आयुक्त
Bihar IAS-IPS Transfer: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी टॉपर रहे शुभम कुमार को भागलपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं भागलपुर की नगर आयुक्त डॉ प्रीति को अब जहानाबाद का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं फॉरबिसगंज की एसडीएम शैलजा पांडे को समस्तीपुर का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। 2021 बैच के आईएस सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर का उप विकास आयुक्त तथा प्रवीण कुमार को बेगूसराय का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग पटना की विशेष कार्य पदाधिकारी गुंजन सिंह भोजपुर का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।
6 IPS अधिकारियों का भी तबादला
इसके अलावा, 6 आईपीएस अधिकारी का भी तबादला किया गया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन-1, जो आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के पद पर पटना में तैनात थे। उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। वहीं 2012 बैच के अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। राकेश कुमार सिन्हा पहले लोकायुक्त कार्यालय, पटना में एसपी के पद पर तैनात थे। वहीं राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पटना के एसपी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, पटना का एसपी बनाया गया है। पंकज कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं। 2016 बैच के अधिकारी अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, ट्रैफिक के पद पर तैनात किया गया है।