Abhanpur Rape News: नाबालिग युवती से युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अभनपुर: Abhanpur Rape News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, चाकूबाजी और दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Abhanpur Rape News: मिली जानकारी के अनुसार, अभनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया है। युवक पिछले कई दिनों से नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।