छत्तीसगढ़धर्म

गुप्त नवरात्रि 25 जनवरी से

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- रायपुर- राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित बारह सौ वर्ष पुराने श्री महामाया देवी मंदिर में आगामी 25 जनवरी 2020 से 03 फरवरी 2020 तक श्री सहस्र चंडी महायज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है। रायपुर में पहली बार आयोजित इस महायज्ञ का आयोजन माह माह के गुप्त नवरात्रि में किया जा रहा है। श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट समिति रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यज्ञ के प्रधान आचार्य पं.राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (थानखम्हरिया जिला बेमेतरा) सहित 70 कर्मकांडी पुरोहित मिलकर नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को संपन्न करायेंगे। श्री सहस्र चंडी महायज्ञ के पहले दिन श्री महामाया देवी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश लेकर नगर भ्रमण किया जायेगा। श्री महामाया देवी मंदिर रायपुर में होने वाले नवदिवसीय आयोजन के पांचवें दिन 30 जनवरी 2020 बसंत पंचमी को यज्ञ स्थल पर ब्राह्मण बटुकों का नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार भी आचार्यों द्वारा करवाया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा मंदिर परिसर में यज्ञ की तैयारियां की जा रही है साथ ही शहर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों में भी युद्ध स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button