छत्तीसगढ़

नाबालिक से बच्चा पैदा कर नाले में फेंका आरोपी 51 साल का

सबका संदेश छत्तीसगढ़ राजनांदगांव

स्टेशन पारा चिखली क्षेत्र में मिले नवजात भ्रूण मामले का पटाक्षेप, कथित पत्रकार द्वारा अवयस्क बालिका का दैहिक शोषण

आरोपी की तस्वीर

माह दिसम्बर 2019 में स्टेशन पारा चिखली क्षेत्र में नाली भीतर नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई थी । आज चिखली पुलिस ने धूम मामले का खुलासा किया जिसके अनुसार कथित पत्रकार संजय कश्यप पिता बी.एल कश्यप उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेशन पारा के द्वारा 10 माह पूर्व एक अवयस्क बालिका को जादू दिखाने के नाम से सुकुल दैहान तरफ ले जाकर वापस आते समय बापूटोला के पास कार रोक एकांत पाकर पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर घटना की जानकारी किसी को नहीं बताने की धमकी देकर उसके घर पहुंचाया बाद में इधर-उधर घूमने घुमाने के बहाने बुला बुला कर दुष्कर्म करता रहा जिससे बालिका गर्भवती हो गई और दिनांक 8.12.2019 को बालिका की मां अन्य महिलाओं को के साथ आरोपी के घर गई जहां डिलीवरी पश्चात नवजात शिशु को महिलाओं के द्वारा नाली में असुरक्षित छोड़ दिया गया जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी आरोपी संजय कश्यप को आज दिनांक 10.01.20 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया विवेचना जारी है ।

Related Articles

Back to top button