Uncategorized

Bada Mangalwar 2025 Ke Upay: आज से शुरू हुआ बड़ा मंगल.. बजरंगलबली की कृपा पाने के लिए करें ये पांच खास उपाय, दूर होंगी सभी समस्याएं

Bada Mangalwar 2025 Ke Upay/ Image Credit: IBC24 File

Bada Mangalwar 2025 Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बेहद ही खास माना जाता है। आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगलवार है, इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है, लेकिन इनमें से सबसे पहला मंगलवार सबसे विशेष होता है। मान्यता है कि इसी दिन से ‘बुढ़वा मंगल’ की परंपरा शुरू होती है। वहीं, पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान राम माता सीता की खोज में वन-वन भटक रहे थे, तब उनकी पहली मुलाकात हनुमान जी से ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही हुई थी। ऐसे में अगर आप भी परेशानी से मुक्ति और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आज ये उपाय जरूर करें..

Read More: ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगलवार आज.. संकटमोचन हनुमान की कृपा ये राशि वाले जातक करेंगे खूब तरक्की, कष्टों से मिलेगी मुक्ति 

Bada Mangalwar 2025 Ke Upay

1. सुंदरकांड का पाठ करें 

बड़ा मंगलवार के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें इस दौरान बजरंग बली को बूंदी का भोग लगाएं। पाठ पूरा होने के बाद ये प्रसाद किसी संबंधित व्यक्ति को खिलाएं। माना जाता है इससे अशुभता दूर होती है।

2. हनुमान जी का करें पूजन अर्चन

अगर आपके जीवन में एक के बाद एक समस्याएं आ रही हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपके बिगड़े काम बनने लग जाएंगे।

3. तुलसी के पत्ते चढ़ाएं

शास्त्रों के मुताबिक, भगवान हनुमान जी को तुलसी बहुत पसंद हैं। कहते हैं कि अगर बड़ा मंगलवार को बजरंग बली के चरणों में तुलसी के पत्ते अर्पित किए जाएं तो वे खिलखिला उठते हैं और अपने भक्तों को खुलकर आशीर्वाद देते हैं। वे जातकों की सभी समस्याओं को हर लेते हैं। इस उपाय को करने से लोगों की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

4. नींबू-मिर्च का उपाय फायदेमंद

अगर आपके बनते हुए कार्यों में रुकावट आ रही है तो आपके लिए बड़ा मंगलवार को नींबू-मिर्च का उपाय करना बढ़िया रहेगा। आप 4 मिर्च ऊपर और 4 मिर्च नीचे बांधकर बीच में नींबू लटका दें। इसके बाद उस माला को अपने घर या कार्यस्थल पर लटका दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है। इसके अलावा हनुमान जी को आप चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित कर सकते हैं। कहा जाता है कि इस उपाय से मनुष्य की धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। साथ ही सिर पर चढ़ा हुआ कर्ज भी उतर जाता है।

5. राम रक्षा स्रोत का पाठ करें

अगर आपको जीवन में बार-बार असफलताएं झेलनी पड़ रही हैं, वे मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्रोत का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और कामयाबी अपने आप आपकी ओर दौड़ लगाने लग जाती है।

(यह लेख केवल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Related Articles

Back to top button