Uncategorized

Crime: खदान में डूबने से 5 लोगों की मौत, नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, परिवार में पसरा मातम

Crime:

नागपुर: Crime: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पानी से भरी खदान में नहाते समय एक महिला और उसके दो बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर उमरेड रोड पर कुही शहर के पास रविवार दोपहार यह हादसा हुआ।

Read More : Suzlon Share Price: एनर्जी स्टॉक में दमदार तेजी, शेयर को खरीदने की लगी हो़ड़, जानिए टारगेट प्राइस – NSE:SUZLON, BSE:532667 

Crime: अधिकारियों ने कहा कि पांच लोगों का एक समूह पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण एक के बाद एक डूब गया। उन्होंने कहा कि जब वे वापस नहीं लौटे तो चिंतित रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों और स्थानीय तैराकों ने सोमवार को शवों को बाहर निकाला।

Read More : Subsidy on Electricity Bill: सरकार का बड़ा फैसला.. 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी.. बदलेगी किसानों की दशा!

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ऐहतेशाम मुख्तार अंसारी (20), रज्जू उर्फ ​​रंजना राउत (22), रोशनी चौधरी (32) और उसके बच्चों मोहित (10) और लक्ष्मी (8) के रूप में हुई है।  इस संबंध में पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button