NTPC Share Price: PSU शेयरों में दिख रही जबरदस्त तेजी, बंपर कमाई का मिल सकता है मौका


NTPC Share Price: शुक्रवार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 880 अंक टूटकर 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 265.80 अंक गिरकर 24,008.00 से स्तर पर बंद हुआ था। जिसके चलते एनटीपीसी लिमिटेड कंपनी के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।
शुक्रवार, 9 मई 2025 को NTPC लिमिटेड के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का स्टॉक 1.57% गिरकर 334.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत 334.20 रुपये पर हुई थी और कारोबार के दौरान यह 338.75 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया। वहीं, इस दिन का निचला स्तर 330.60 रुपये रहा।

52 सप्ताह का परफॉर्मेंस
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, NTPC का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 448.45 रुपये और न्यूनतम स्तर 292.80 रुपये रहा है। कंपनी का P/E रेशियो 14.76 है और डिविडेंड यील्ड 2.22% है, जो इसे स्थिर आय चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
ब्रोकरेज फर्म की सलाह
Mirae Asset और Sharekhan जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने NTPC के शेयर पर सकारात्मक रूख अपनाया है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 390 रुपये तय किया है और मौजूदा कीमत पर 16.54% तक बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। उन्होंने निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।



