Uncategorized

Red Alert in Amritsar: सावधान! कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें.. बालकनी या छत पर न जाएं, डीसी ने जारी किया दिशा-निर्देश

Red Alert in Amritsar/Image Credit: Meta AI

Red Alert in Amritsar: अमृतसर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर DC ने लोगों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी की हैं। वहीं, एक बयान में इन हिदायतों का पालन करने की अपील की गई है। DC अमृतसर ने सुबह 4.39 बजे जारी दिशा-निर्देश में कहा, “अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं। घबराएं नहीं। हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं।”

Read More: Airport Advisory: हवाई यात्रियों के लिए जारी हुई नई एडवायजरी, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर 

रेड अलर्ट का संकेत देगा सायरन 

वहीं, DC ने सुबह 5.24 बजे एक बयान जारी करते हुए बताया कि,  “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएँ नहीं।”

Read More: India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन! जैसलमेर में 6 धमाके, नगरोटा में ड्रोन की दस्तक, अमृतसर में अलर्ट जारी

अमृतसर DC ने कहा कि, किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया हमारे नंबरों पर संपर्क करें-

  1. सिविल कंट्रोल रूम – 01832226262, 7973867446;
  2. पुलिस कंट्रोल रूम – सिटी 9781130666, ग्रामीण 9780003387

Related Articles

Back to top button