CG Naxal News: बस्तर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में अब तक 26 नक्सली ढेर, मौके से हथियार सहित ये सामान बरामद

बीजापुरः CG Naxal News: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बीजापुर में स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन ‘संकल्प’ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने यहां अब तक 26 नक्सलियों को ढेर किया है। बुधवार को ही 22 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 24 अप्रैल को तीन और 5 मई को एक माओवादी ढेर किए गए थे। इसी के साथ ही मौके से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
CG Naxal News: बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ को तीन राज्यों के 10 हजार से ज्यादा जवानों ने घेर रखा है। कर्रेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों के टाप लीडर्स के राशन-पानी के रहने की खबर है। इसी सूचना के बाद ऑपरेशन लांच किया गया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं। ड्रोन और MI 17 हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी पूरे मामले की जानकारी भी ली जा रही। ऑपरेशन में इससे पहले 4 महिला नक्सली भी एनकाउंटर में मारे जा चुके है। दो जवान भी पहले घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार नीतियां बना रहे हैं। हर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को दे रहे हैं। वहीं पिछले करीब डेढ़ साल में बस्तर में ही 350 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। अब बड़े नक्सली लीडरों को घेरा जा रहा है।
बीजापुर म 22 नक्सली ढेर
https://t.co/pouUk6Cswo— IBC24 News (@IBC24News) May 7, 2025