छत्तीसगढ़

वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय उत्पादों के परिवहन हेतु पार्सल व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन |

वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय उत्पादों के परिवहन हेतु पार्सल व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन |

बिलासपुर से संकरेल (कोलकाता) एवं भिवंडी रोड (मुंबई) तक प्रभावी रूप से परिवहन करने की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई |

बिलासपुर – 06 मई 2025 वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह की अध्यक्षता में JPP-RCS पार्सल कार्गो सेवा के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 05 मई 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय उत्पादों को गाड़ी संख्या 00111/00112 भिवंडी रोड (मुंबई) - संकरेल (कोलकाता) - भिवंडी रोड (मुंबई) के मध्य चलने वाली रेपिड पार्सल एक्सप्रेस के माध्यम से बिलासपुर से संकरेल (कोलकाता) एवं भिवंडी रोड (मुंबई) तक प्रभावी रूप से परिवहन करने की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई । बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण, पार्सल सेवा से जुड़े प्रतिनिधिगण तथा व्यापारिक समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और स्थानीय उत्पादों को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचाने हेतु इस सेवा के महत्व पर बल दिया। JPP-RCS (Joint Parcel Product - Rapid Cargo Service) रेलवे की एक नवीन पार्सल सेवा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को सुलभ, सुरक्षित और समयबद्ध माल परिवहन की सुविधा प्रदान करना है। इससे न केवल व्यापार में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी मिलेगी। वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह सेवा व्यापारियों को कम लागत में रियायत दर पर अधिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है | आने वाले समय में इसके माध्यम से अन्य गंतव्यों के लिए भी परिवहन की योजना बनाई जाएगी ।

Related Articles

Back to top button