India Mock Drill: कल पूरे देश में बजेगा मॉक ड्रिल का सायरन, जानें क्या करना है क्या नहीं? देखें वीडियो

नई दिल्ली: India Mock Drill पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच बुधवार (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। जिसको लेकर सरकार ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जिसका वीडियो भी जारी किया गया है।
India Mock Drill जिसमें बताया गया है कि मॉक ड्रिल होने के दौरान हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस वीडियो को अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें बताया गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
वहीं इस वीडियो में बताया गया है कि कल, पूरे भारत में, हम युद्ध की तैयारियों को बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी ब्लैकआउट मॉक ड्रिल में भाग लेंगे। शाम 7:30 से 8:00 बजे तक अपनी लाइटें बंद रखें (अस्पतालों को छोड़कर) और एक सुरक्षित, अधिक लचीला भविष्य सुनिश्चित करने के लिए इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें।
Mock drill video. Let’s spread this awareness. pic.twitter.com/c3czSgaUpe
— Varun ఉవాచ (@VKsaysso) May 6, 2025