आयुक्त सुंदरानी ने किया अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन
भिलाई। निगम में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के आयुक्त एस.के.सुंदरानी ने अनेक अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन करते हुए उन्हें नई पदस्थापना में भेजने हेतु आदेश किया है। जिसके तहत् जोन 6 के जोन आयुक्त बी.के.देवांगन को जोन 1, जोन 1 के जोन आयुक्त संजय बागड़े को जोन 4, डी.के.वर्मा को जोन 5 से जोन 6 का आयुक्त बनाया गया है। संजय शर्मा जोन आयुक्त जोन 4 को वाहन डीएमएफ और पीएमवाई के समस्त कार्य, एम.पी. देवांगन सहायक अभियंता को जोन 5 का जोन आयुक्त बनाया है, जोन 2 के जोन आयुक्त सुनील जैन भवन अनुज्ञा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। संजय अग्रवाल जोन 5 में सहायक अभियंता होंगे जबकि रवि सिन्हा वाहन डीएमएफ और पीएमवाई के सहायक अभियंता होंगे। वेशराम सिन्हा को जोन 3 से जोन 2, के.के.गुप्ता को जोन 2 से जोन 3 और उप अभियंता अरविन्द शर्मा को जोन 2 से जोन 6 स्थानांतरित किया गया है इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता आर.के.साहू वाहन शाखा के प्रभार से मुक्त कर दिये गये हैं।