Turkish Warship in Pakistan: भारत-पाक के बीच जंग, कूद पड़ा तुर्की! कराची पहुंचा एडवांस्ड कोरवेट युद्धपोत, पाकिस्तानी नेवी ने किया स्वागत

कराची: Turkish Warship in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, ऐसे समय में तुर्की की नौसेना का युद्धपोत TCG Büyükada (F-512) पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पहुंचा और वहां लंगर डाला।
Turkish Warship in Pakistan: तुर्की ने इस दौरे को ‘सामान्य पोर्ट विज़िट’ बताया है वहीं पाकिस्तान की नौसेना ने इसे ‘सद्भावना यात्रा’ करार दिया है। हालांकि इस यात्रा की टाइमिंग को लेकर सामरिक हलकों में कई सवाल उठ रहे हैं। TCG Büyükada तुर्की का एडवांस्ड कोरवेट युद्धपोत है जो मिलजेम क्लास का हिस्सा है और अत्याधुनिक रडार, हथियार और मिसाइल सिस्टम से लैस है। इसकी उपस्थिति को विशुद्ध रूप से रूटीन डिप्लोमैटिक पोर्ट कॉल बताने की कोशिश की जा रही है लेकिन क्षेत्रीय सुरक्षा समीकरणों को देखते हुए इसे सामान्य दौरा मानना मुश्किल हो रहा है।
पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की नौसेना युद्धपोत TCG Büyükada (F-512) ने कराची बंदरगाह पहुँच कर लंगर डाला है। तुर्की ने इसे सामान्य पोर्ट विज़िट कहा है। उधर पाकिस्तान की नौसेना ने इसे सद्भावना यात्रा कहा है। pic.twitter.com/YVfdUCYLMa
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 4, 2025
Turkish Warship in Pakistan: विशेषज्ञों का मानना है कि तुर्की और पाकिस्तान की बढ़ती सैन्य निकटता और भारत के साथ दोनों देशों के अलग-अलग मोर्चों पर तनावपूर्ण संबंध इस दौरे को और भी संवेदनशील बना देते हैं। हाल ही में भारत ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है ऐसे में इस नौसैनिक दौरे को एक रणनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।