Raid 2 Box Office Collection Day 4: रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जल्द 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

मुंबई: Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन शनिवार को 18.55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था और चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 21.50 रुपए का कारोबार किया है। इसका मतलब ये है कि, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर ही 70.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
लोगों को पसंद आ रही फिल्म
Raid 2 Box Office Collection Day 4: आपको बता दें कि, अजय देवगन की रेड 2 दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही है। राज कुमार गुप्ता की शानदार डायरेक्शन और अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और ज्यादा शानदार बना दिया है। ‘रेड 2’ एक थ्रिलिंग और कंटेंट-ड्रिवन फिल्म है, जिसने यह साबित कर दिया है कि आज भी अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग से लोगों को सिनेमा हॉल तक खींचकर लाया जा सकता है।
1 मई को रिलीज हुई थी फिल्म
Raid 2 Box Office Collection Day 4: बता दें कि, राजकुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड ‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय देवगन ने आयकर अफसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है। फिल्म रेड 2 में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।