Uncategorized

CG Weather Update Today: प्रदेश के कई स्थानों में आज भी हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। एक दिन भीषण गर्मी पड़ रही है, तो अगले दिन तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन जनता को आंधी-तूफान के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार को हुई भीषण बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ के अलग– अलग जगहों बारिश की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: 5 May 2025 Ka Rashifal: आ रहा है लाभ का समय, आर्थिक प्रगति के खुलेंगे नए द्वार, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन, पढ़ें राशिफल

मौसम विभाग ने जताई इन इलाकों में बारिश की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बारिश होने की संभावना है। विभाग की तरफ से बताया गया कि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी आंधी-तूफ़ान आ सकता है और इसके साथ ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

शनिवार को हुई थी भारी बारिश

आपको बता दें कि, शनिवार को भी दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में अचानक बदलाव हुआ था। मौसम में बदलाव होने के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी। अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई थी और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। वहीं अचानक बारिश होने से प्रदेश का मौसम भी सुहावना हो गया था। अचानक हुई बारिश से लोगों की परेशानी तो बढ़ी थी, लेकिन तापमान में गिरावट आने से लोगों की परेशानी खत्म हो गई।

Related Articles

Back to top button