Bank of Baroda Recruitment: 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली: Bank of Baroda Recruitment अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में किस्मत अजमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न राज्यों में स्थित बीओबी शाखाओं में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
Bank of Baroda Recruitment आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान ने 10वीं/मैट्रिक पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए। निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 साल है। आवेदक की उम्र 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों की संख्या कुल 500 है। जनरल के लिए 252, ईडब्ल्यूएस के लिए 42, ओबीसी के लिए 108, एसटी के लिए 33 और एससी के लिए 65 पद खाली हैं। आंध्र प्रदेश,असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (83)में है। दूसरे नंबर पर गुजरात (80) और तीसरे नंबर पर राजस्थान (46) है। मध्य प्रदेश में 16 और छत्तीसगढ़ में 12 वैकेंसी है।
Read More: Video: स्कूटी में चाबी लगाते ही युवक ने तोड़ा दम, मौत का CCTV फुटेज आया सामने
वेतन कितना मिलेगा?
नियुक्ति के बाद 19500 रुपये से लेकर 37815 रुपये तक वेतन हर महीने मिल सकता है। पत्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया और भर्ती अभियान से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी,एसट, पीडबल्यूडी, एस सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है।