Uncategorized
Naxalites Surrender In Dantewada: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 3 इनामी समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल

दंतेवाड़ा। Naxalites Surrender In Dantewada: दंतेवाड़ा में सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली जब छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। समर्पण करने वालों में तीन इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर सरकार ने कुल मिलाकर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सभी नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है ।
Naxalites Surrender In Dantewada: पुलिस के अनुसार, ये सभी नक्सली अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे और लंबे समय से सुरक्षाबलों के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त थे। समर्पण के बाद इन सभी को पुनर्वास नीति के तहत सरकारी सहायता दी जाएगी, जिसमें रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा की गारंटी शामिल है। प्रशासन ने इसे शांति की दिशा में एक अहम कदम बताया है।