Uncategorized

Caste census: जाति जनगणना की घोषणा को तेजस्वी यादव ने अपनी जीत बताया, अब आगे आरक्षित सीटों का रखा लक्ष्य

Tejashwi Yadav on caste census, image source: ANI

पटना (बिहार): Tejashwi Yadav on caste census केंद्र सरकार ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना का हिस्सा बनाने की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोग की 30 वर्ष पुरानी मांग रही है और ये हमारे पूर्वजों तथा समाजवादियों की जीत है और लालू जी की जीत है। पूर्व में हम बिहार के दल को लेकर पीएम से मिलने गए थे लेकिन तब पीएम ने इसे मना कर दिया था लेकिन आज हम लोग की ताकत देखिए और समाजवादियों की ताकत देखिए कि इनको हमारे ही एजेंडे पर काम करना पड़ रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब हमारी अगली लड़ाई देश के विधानसभा चुनावों में हमारी मांग रहेगी कि पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए भी जैसे दलित और आदिवासियों भाईयों के लिए आरक्षित सीटें हैं उसी प्रकार से पिछड़ों और अति पिछड़ों का भी आरक्षित सीटें हों…”

बता दें ​कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, “राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।”

read more: Punjab and Sind Bank Result: सस्ते शेयर वाले बैंक ने लगाई बड़ी छलांग, मुनाफा हुआ दोगुना और कर्ज भी घटा – NSE: PSB, BSE: 533295

वहीं केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं…मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और मांग थी, आज हर देशवासी की उस इच्छा को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है…आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो…”

जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने की हम लोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है। जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन तथा धन्यवाद।”

read more: May Bank Holiday List 2025: गर्मी के चलते अनदेखा न करें बैंक से जुड़े जरूरी काम, मई में पूरे इतने दिन नहीं होंगे कामकाज, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Related Articles

Back to top button