Saas Damad Love Story News: संबंध जुड़ने के बाद सास को पसंद आ गई दामाद की ये चीज, बेटी की शादी से पहले खुद हो गई फरार

बस्ती: Saas Damad Love Story News सोशल मीडिया के इस युग में हम जीतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से रिश्तों की मर्यादा भी खत्म होते जा रही है। लोग न तो उम्र का लिहाज कर रहे हैं और न तो जन्म के बंधन को मान रहे हैं। जी हां हाल ही में उत्तर प्रदेश से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जो रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। बीते दिनों देखा गया था कि अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। इस मामले को लेकर जमकर बवाल मचा था। वहीं अब उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
Saas Damad Love Story News दरअसल ये मामला बस्ती जिले के दुबैलिया इलाके का है, जहां रहने वाले लड़के का गोंडा जिले की युवती से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के 4 महीने बाद युवक-युवती की शादी होनी थी। रिश्ता तय होने के बाद युवक-युवती में बातचीत होने लगी। वहीं, इस दौरान युवती की मां भी अपने होने वाले दामाद से बात करने लगी। लेकिन घर वालों को इस बात की जरा भी आशंका नहीं थी कि बेटी से ज्यादा मां अपने दामाद की करीबी बन जाएगी। हालांकि सास-दामाद के अफेयर की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया।
रिश्ता टूटने के बाद युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई, जहां मई में दोनों की शादी होनी थी। दूसरी ओर युवती की मां की अपने पहले होने वाले दामाद से लगातार बातचीत जारी था। इस बीच दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया और तीन दिन पहले दोनों फरार हो गए। हालांकि महिला के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा। युवक और महिला की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बस्ती की यह घटना हाल ही में अलीगढ़ के मामले से काफी मिलती-जुलती है। वहां भी एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी। वहां भी सगाई के बाद लड़की की मां और दामाद के बीच बातचीत शुरू हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई थी। अलीगढ़ मामले की तरह ही बस्ती में भी परिवार और समाज को गहरी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।