Raid 2 Advance Booking Report: एडवांस बुकिंग में Raid 2 का जलवा, 5 हजार से ज्यादा शो हुए बुक, जानें अब तक की कमाई

नई दिल्ली: Raid 2 Advance Booking Report: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, 1 मई 2025 को अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Raid 2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रहा ही है। फिल्म Raid का पहला पार्ट दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि, फिल्म Raid 2 में भी उन्हें अजय देवगन का वही पुराना अंदाज देखने को मिलेगा। वहीं अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही झंडे गाड़ दिए हैं।
एडवांस बुकिंग में Raid 2 का जलवा
Raid 2 Advance Booking Report: एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार सुबह 7 बजे तक Raid 2 के 56 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके थे और फिल्म ने 1.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, अगर फिल्म की ब्लॉक सीट्स को मिलाकर देखा जाए तो यह आंकड़ा 3.12 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म Raid 2 के 5 हजार से ज्यादा शो बुक हो चुके हैं। अलग-अलग राज्यों में भी फिल्म Raid 2 का जलवा देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में फिल्म ने 46.69 लाख रुपए लाख रुपए का कलेक्शन अब तक किया है।
विलेन के रूप में नजर आएंगे रितेश देशमुख
Raid 2 Advance Booking Report: आपको बता दें कि, Raid 2 में अजय देवगन एक बार फिर से ईमानदार अफसर अमय पटनायक के रोल में वापसी कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख बतौर विलेन नजर आ आने वाले हैं। रितेश देशमुख पहले भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं और उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। अब देखना ये होगा की अजय और रितेश की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है और फिल्म बड़े पर्दे पर जलवा बिखेर पाती है या नहीं।