Uncategorized

CCS Second Meeting News: पहलगाम हमले के बाद भारत का दूसरा बड़ा कदम, PM की अध्यक्षता में कल फिर होगी CCS की दूसरी बैठक, कड़ा फैसला संभव

CCS Second Meeting News | Image Source | IBC24

नई दिल्ली: CCS Second Meeting News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है। इसी कड़ी में कल यानी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की दूसरी अहम बैठक होगी। इस बैठक में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा किए जाने की संभावना है।

Read More: TIT College Rape Scandal Update: छात्राओं से रूम में रेप! कमरों में छुपे कैमरों से बनाते थे वीडियो… फरहान-साहिल के मोबाइल में घिनौनी करतूतों का भरमार, पुलिस के उड़े होश

CCS Second Meeting News: पहलगाम हमले के बाद सरकार ने CCS की पहली बैठक में कई कड़े फैसले लिए थे। इनमें सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना, भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करना, दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या घटाना और पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा देने पर रोक लगाने जैसे बड़े कदम शामिल हैं।

Read More: Pakistan Citizens Leave India: डेडलाइन ख़त्म! पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आज, मेडिकल वीजाधारकों पर भी कार्रवाई तय

CCS Second Meeting News: सूत्रों के मुताबिक कल होने वाली दूसरी बैठक में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर और सख्त कार्रवाई के विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा देशभर में सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस, सीमाओं की निगरानी और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ नए रणनीतिक फैसले भी लिए जा सकते हैं।

Read More: Balochistan Tanker Blast: बलूचिस्तान में तेल टैंकर में भीषण विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, हेलिकॉप्टर से घायलों को क्वेटा रेफर

CCS Second Meeting News: सरकार के सूत्रों का कहना है कि यह बैठक बेहद अहम होगी क्योंकि इसमें आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और रणनीति की दिशा तय हो सकती है। पहलगाम जैसे हमलों को रोकने के लिए विशेष अभियानों की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह की चूक से बचते हुए कड़े कदम उठाने के मूड में दिख रही है।

Related Articles

Back to top button