Mohan Cabinet Meeting Today: मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, नई तबादला नीति और कर्मचारियों के DA पर लग सकती है मुहर

भोपाल: Mohan Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज दोपहर 1:30 बजे मंत्रालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है जिनमें नई तबादला नीति और राज्य कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) देने का प्रस्ताव प्रमुख हैं।
Mohan Cabinet Meeting Today: सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति को मंजूरी दी जा सकती है, जिसके तहत 1 मई से 31 मई 2025 तक प्रदेशभर में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। यह तबादला अवधि पूरे महीने तक प्रभावी रहेगी जिससे विभिन्न विभागों में प्रशासनिक जरूरतों के अनुरूप बदलाव किए जा सकें।
Mohan Cabinet Meeting Today: इसके अलावा प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आ सकती है। बैठक में कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है। यदि यह प्रस्ताव पास होता है, तो कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी होगी जिससे उनकी क्रय शक्ति और जीवनस्तर में सुधार आएगा।
Mohan Cabinet Meeting Today: कैबिनेट बैठक में अन्य विभागीय विषयों और योजनाओं की भी समीक्षा की जा सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में यह बैठक आगामी महीनों की शासन व्यवस्थाओं और जनहित के निर्णयों की दिशा तय करेगी।