Uncategorized

Wadrafnagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक

Wadrafnagar Road Accident News/ Image Credit: IBC24

वाड्रफनगर: Wadrafnagar Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Raipur Crime News: कमरे में खून… बिस्तर पर लाश… शरीर पर गहरा जख्म, राजधानी में खून से लथपथ मिली अधेड़ की लाश

आर्केस्ट्रा प्रोग्राम से लौट रहे थे मृतक

Wadrafnagar Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पेंडारी गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि, तीनों बाइक सवार देर रात आर्केस्ट्रा प्रोग्राम से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: बिलासपुर में गर्लफ्रेंड के लिए चोरी.. दारू दुकान में बोला था धावा, पकड़ में आये तो किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रदेश में बढ़ रही सड़क हादसों की संख्या

Wadrafnagar Road Accident News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। यातयात पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भी सड़क हादसों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है।

Related Articles

Back to top button