छत्तीसगढ़
आज विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़
आज विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़
नारायणपुर ,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कल शुक्रवार 10 जनवरी को जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याणा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ होगी। इस दौड़ मंे पुरूष एवं महिला दोनों वर्गो के लोग हिस्सा ले सकते है। हिस्सा लेने वाले घावकों को जिले में निवास करना या जिले में कार्यरत अध्ययनरत होना आवश्यक होगा। मैराथन दौड़ कल 10 जनवरी को प्रातः 8.00 बजे जिले के दोनों विकासखण्डों नारायणपुर और ओरछा में आयोजित होगी। ओरछा विकासखंड में दौड इस बार ग्राम बांसिग मेला स्थल से शुरू होगी और निर्धारित दूरी तय कर इसी मैदान पर समाप्त होगी। इसी प्रकार नारायणपुर में इसी समय पर बालक क्रीडा परिसर मैदान से प्रारंभ होगी ।
विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 10-10 पुरूष और महिला विजेता घावकों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर जीतेने वाले 10 पुरस्कृत पुरूष धावकों और महिला धावकों को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में शामिल होने की पात्रता होगी । जिला स्तरीय मैराथन दौड़ इसी माह 25 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित होगी ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100