Fake Marksheet Racket Busted: फर्जी मार्कशीट का हाईटेक धंधा का भंडाफोड़! तीन मास्टरमाइंड के कब्जे से सैकड़ों नकली दस्तावेज बरामद, पलभर में ऐसे तैयार करते थे मार्कशीट

इंदौर: Fake Marksheet Racket Busted: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से सैकड़ों फर्जी मार्कशीट बरामद की गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से शैक्षणिक दस्तावेजों में हो रही धोखाधड़ी का एक बड़ा खेल सामने आया है।
Fake Marksheet Racket Busted: जानकारी के अनुसार आरोपी पुरानी असली मार्कशीट को स्कैन कर एडिट करते थे और उसे नई मार्कशीट के रूप में तैयार कर छात्रों को बेचते थे। यह पूरा काम एक लोकल इंटरनेट कैफे से संचालित हो रहा था जहां से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था। कैफे संचालक ही इस फर्जीवाड़े का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है जो छात्रों को आसान और त्वरित समाधान के नाम पर नकली दस्तावेज उपलब्ध कराता था।
Fake Marksheet Racket Busted: पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से सैकड़ों नकली मार्कशीट, स्कैनर, प्रिंटर और कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण भी जब्त किए। खजराना पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह गिरोह कब से सक्रिय था, अब तक कितने छात्रों को फर्जी मार्कशीट दी जा चुकी हैं और इस खेल में और कौन-कौन शामिल हैं।