RJD Candle March Viral Video: RJD के कैंडल मार्च में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: RJD Candle March Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। हर तरफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बिहार के लखीसराय में में भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। इस कैंडल मार्च में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को लेकर राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने कहा कि, गलती से नारे लग गए।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, इस पूरे मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। कहा जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें राजद के कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस वीडियो को लेकर ‘जी न्यूज (बिहार-झारखंड)’ से बातचीत में लखीसराय राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने सफाई भी दी है।
नेता बोले- गलती हो गई
RJD Candle March Viral Video: इस मामले में जब RJD नेता कालीचरण दास से पूछा गया कि, क्या कार्रवाई हुई है, तो उन्होंने कहा कि, गलती से यह हो गया है। पार्टी उसपर कार्रवाई कर रही है। उसने माफी मांगी है और कहा है कि गलती से मुंह से निकल गया, गलती से मुंह से निकला है। यह गलती से हुआ है और उनको कहा गया था कि इसे डिलीट कर दीजिए लेकिन मीडिया प्रभारी विनय कुमार उसको डिलीट नहीं कर सके। एक शख्स ने गलती से नारा लगा दिया था। RJD नेता ने कहा कि सभी लोगों ने ऐसा नारा नहीं लगाया। लगाना था हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा तो पाकिस्तान का नाम आ गया।
भाजपा ने RJD पर साधा निशाना
RJD Candle March Viral Video: वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी की तरफ से इसका एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी की तरफ से लिखा गया है, ‘राजद का असली चेहरा फिर बेनकाब! लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और उपाध्यक्ष प्रेमसागर यादव के नेतृत्व में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगाए गए नारे।’
राजद का असली चेहरा फिर बेनकाब!
लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और उपाध्यक्ष प्रेमसागर यादव के नेतृत्व में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगाए गए नारे…#ShameOnRJD pic.twitter.com/Sqea96JHOl
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 27, 2025