Boy Unconscious while Sex: कॉल गर्ल से संबंध बनाने के दौरान युवक हो गया बेहोश, चरम सुख के लिए किया था ये काम, जान पर बन आई बात

बुलंदशहर: Boy Unconscious while Sex कॉल गर्ल के साथ सेक्स करना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल संबंध बनाने के बाद कॉल गर्ल ने युवक को ऐसी बात बता दी कि उसके होश उड़ गए और वो होटल से सीधे अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल पहुंचने के बाद युवक को और झटका तब लगा जब डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए मेरठ जाने की सलाह दे डाली।
Boy Unconscious while Sex 26 वर्षीय युवक ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव में रहता है। कुडवल के पास उसे एक कॉल गर्ल मिली। उससे दो हजार रुपए में शारीरिक संबंध बनाने की बात तय हुई। इसके बाद युवती को लेकर युवक कुडवल के पास ही एक होटल पहुंचा। यहां बिना किसी सुक्रक्षा उपाय ही उसने युवती के साथ संबंध बनाया। जब बिना किसी उपाय संबंध बनाने की जानकारी युवती को हुई तो उसने भी नाराजगी जताई। उसने खुद के एचआईवी संक्रमित यानी एड्स से पीड़ित होने की जानकारी दी।
एड्स की बात सुनते ही युवक बदहवास सा हो गया। वहां से रोते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचा। वहां रोते हुए ही आपबीती सुनाई। डॉक्टर और स्टाफ ने उसे चुप कराते हुए तुरंत मेरठ के मेडिकल कालेज स्थित एआरटी (एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर जाने की सलाह दी। जहां एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था है। बताया कि वहां पर एचआइवी नियंत्रित करने के लिए जांच के साथ तुरंत दवा दी जाती है।
एआरटी सेंटर के स्टाफ ने बताया कि बिना जांच दवा नहीं दी जा सकती। जांच रिपोर्ट या मेरठ मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर की वरिष्ठ चिकित्सक गरिमा पांडेय की अनुमति के बाद ही इलाज होता है। सीएमएस डा. प्रदीप राणा ने बताया कि युवक मेरे पास तक नहीं पहुंचा है। ओपीडी में आया होगा।