Uncategorized

Attack on PAK Army Live Video: पाकिस्तान आर्मी के 10 सैनिक ढेर.. रिमोट IED ब्लास्ट कर बनाया गया निशाना, सामने आया विस्फोट का Live Video, देखें

BAL killed 10 Pakistani soldiers in Quetta Live Video

BAL killed 10 Pakistani soldiers in Quetta Live Video: क्वेटा: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के पास, सड़क के किनारे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख नवीद अहमद के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुआ।

Read More: Aaj Ka Rashifal 26th April 2025: भगवान हनुमान की कृपा से सराबोर रहेगा आज का दिन.. इन राशियों को होगा भरपूर कारोबारी फायदा, इनके भाग्य में प्रेम विवाह का योग

Image

किसी भी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल नहीं ली है, लेकिन जातीय बलूच अलगाववादियों पर संदेह है, जो प्रांत के साथ देश के अन्य भागों में अक्सर सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बयान में बम विस्फोट की घटना की निंदा की और देश में शांति बहाल करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि दी।

Read Also: Saturday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, शनिदेव की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की 

BAL killed 10 Pakistani soldiers in Quetta Live Video: कल बलूचिस्तान के कलात जिले में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट से, एक वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। रात में हुए इस हमले की भी अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान पाकिस्तान में लंबे समय से उग्रवाद का केंद्र रहा है, जिसमें प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी समेत कई अन्य अलगाववादी समूह शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button