#SarkarOnIBC24: राहुल गांधी पहुंचे कश्मीर..दिया एकजुटता का संदेश, क्या था दौरे का उद्देश्य? किन लोगों से की मुलाकात? जानें

नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack 22 तारीख को पहलगाम हमला और 23 तारीख को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक पाबंदिया लगाने के बाद, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में हलचल काफी तेज रही। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचकर हमले के पीड़ितों से मुलाकात की। तो केंद्र सरकार ने पाक पर कड़े कदमों को अमल में लाने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया।
Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। स्थानीय आतंकियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में सेना ने अनंतनाग के त्राल में एक आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया। जबकि दूसरे संदिग्ध के घर को बुलडोजर से ढहा दिया। एक तरफ सेना की कार्रवाई चर्चा में रही तो दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कश्मीर दौरा भी सुर्खियों में रहा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल हुए पर्यटकों से मुलाकात की और सीएम उमर अब्दुल्ला से हालात की जानकारी ली। राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और अपने-अपने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने सिंधु जल समझौते को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल के साथ अधिकारियों की मीटिंग ली। सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया।
पलहगाम हमले को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों ने बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई। वक्फ बिल को लेकर विरोध करने वाले मुस्लिम समाज इस जुमे पहलगाम हमले के खिलाफ एकजुट दिखा हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी खुद नमाजियों को काली पट्टी बांटते दिखे। साफ है पहलगाम हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। विपक्ष ने भी सियासी नफे नुकसान को परे रखकर सर्वदलीय बैठक में सरकार के सुर में सुर मिला चुके हैं।