Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त, हथियार सहित अन्य जरूरी सामान जप्त

कुलगाम: Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR), पैरा कमांडो यूनिट, और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए 48 घंटे लंबे सघन सर्च ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के एक अत्याधुनिक ‘फॉक्स होल’ (छिपने का गड्ढा) का भंडाफोड़ हुआ। यह गड्ढा उस इलाके में स्थित था, जहां बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी।
‘फॉक्स होल’ की संरचना ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाया
Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: इस ‘फॉक्स होल’ की बनावट और उसमें छिपाए गए संसाधनों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया। करीब छह फीट गहरे और आठ फीट चौड़े इस भूमिगत गड्ढे में आतंकवादियों ने लंबे समय तक टिकने वाले ठिकाने की व्यवस्था कर रखी थी। यह गड्ढा न केवल भौतिक सुरक्षा के लिए तैयार किया गया था, बल्कि इसमें आतंकवादियों के लिए जरूरी सामान और हथियार भी छिपाए गए थे।
#UPDATE : #IndianArmy, #JKP और #CRPF ने कुलगाम के टनमर्ग में पाकिस्तानी आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त किया।
अब नंबर है उन गद्दारों का जो इन जिहादियों को रसद, आश्रय और रास्ता देते हैं।कश्मीर में अब एक बार फिर ऑपरेशन ऑल आउट की गूंज सुनाई देगी!
हर सूअर की मांद में घुसकर मारा… pic.twitter.com/8MwDUEXhg1
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) April 24, 2025
Read More : Desh Ki Baat: मोदी की ललकार, इस बार आर-पार! ‘मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार’, देखें पूरी रिपोर्ट
गड्ढे में मिले गैस सिलेंडर, सोलर लाइट और हथियार
Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: इस फॉक्स होल में आतंकवादियों ने गैस सिलेंडर, सोलर लाइट, हथियार और अन्य जरूरी सामान भी छिपा रखा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकवादी लंबे समय तक यहां से अपनी गतिविधियों को चलाने का प्रयास कर रहे थे। इस ‘फॉक्स होल’ को इतने सुनियोजित तरीके से बनाया गया था कि यह आसानी से सुरक्षा बलों से छिपा रहा, लेकिन अब इसे उजागर कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और सफलता
Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता सुरक्षा बलों के त्वरित और रणनीतिक कदमों का परिणाम है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इस ऑपरेशन ने यह भी साबित कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर सुरक्षित ठिकानों में छिपने का मौका नहीं देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।