Uncategorized

Waqf Bachao Abhiyan Postponed: अगले 3 दिनों के लिए ‘वक्फ बचाओ अभियान’ पर रोक.. आतंकी हमले के विरोध में AIMPLB का बड़ा फैसला

Waqf Bachao Abhiyan Postponed for next 3 days

Waqf Bachao Abhiyan Postponed for next 3 days : नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान जाने के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। आम जनता से लेकर विभिन्न संगठनों तक, सभी ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाने की मांग की है। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की और पीड़ितों के साथ एकजुटता में ‘वक्फ बचाओ अभियान’ के तहत विरोध कार्यक्रम 3 दिन तक रोके जाने का ऐलान किया है।

हमले की निंदा करने वालों में देश के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु, मौलाना और उलेमा भी शामिल हैं। उन्होंने न केवल इस हमले को अमानवीय बताया, बल्कि कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा में हुई चूक पर भी चिंता जताई है।

Waqf Bachao Abhiyan Postponed for next 3 days : देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इस्हाक़ गोरा, जो जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक भी हैं, ने कहा, “इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। तमाम उलेमा इस हमले से बेहद आहत हैं। हम सोचते हैं कि आखिर ये लोग कौन हैं, जिनका न दिल पसीजता है और न जमीर जागता है? दोषी चाहे जो हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। यह इंसानियत का कत्ल है। आतंकवाद की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।”

Pahalgam Terror Attack Upadates: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के महासचिव मौलाना मुहम्मद उमरैन महफूज रहमानी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वर्तमान परिस्थितियों में जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे गहराई से पड़ताल करें कि यह हमला किसने और कैसे अंजाम दिया। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।” इस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है, और अब पूरे देश से एक ही आवाज़ उठ रही है, आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निर्दोषों को न्याय।

Related Articles

Back to top button