Pahalgam Terror Attack: क्या होगा बड़ा एक्शन? पीएम आवास पर CCS की बैठक खत्म, करीब ढाई घंटे तक चली मीटिंग

नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड़ में है। जिसको लेकर आज सीसीएस की बैठक बुलाई गई। पीएम आवास पर हो रही सीसीएस की बैठक अब खत्म हो गई है। यह बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली।
Pahalgam Terror Attack इस बैठक में पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से कई सवाल पूछे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद रहे। हालांकि, बैठक में क्या हल निकला, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
आपको बता दें कि इस बर्बर आतंकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही सऊदी अरब का दौरा समाप्त कर भारत लौट आएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “इस हमले के पीछे जो भी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” भारत लौटने के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में आतंकियों के सफाए को लेकर उच्च स्तरीय बैठक होने की संभावना है। पीएम मोदी बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक (CCS Meeting) में शामिल होंगे।