Pahalgam Terror Attack News: ‘हर हाल में पाकिस्तान को जवाब देगा भारत’, पहलगाम हमले पर असम के सीएम ने की कड़ी निंदा

गोलाघाट: Pahalgam Terror Attack News पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पूरे जम्मूकश्मीर में सन्नाटा पसर गया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश को माहौल बना हुआ है। नेताओं से लेकर मंत्री तक सभी ने इस घटना की निंदा की है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है।
Pahalgam Terror Attack News उन्होंने कहा कि “कल पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत निंदनीय है, दुखद है। मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इस घटना का जवाब देगा। हम सब मिलकर पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराएंगे और पाकिस्तान को इस घटना की उचित सजा मिलेगी। साथ ही हमें देश के अंदर मौजूद पाकिस्तानी लोगों पर भी ध्यान रखना चाहिए।”
“कल जब घटना हुई तो आतंकियों ने पूछा कि क्या तुम हिंदू हो। उन्होंने बस इतना ही पूछा। उन्होंने किसी से नहीं पूछा कि वे एसटी, एससी, ओबीसी या सामान्य जाति के हैं… हिंदुओं को एकजुट रहना है और पाकिस्तान को जवाब देना है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा है कि हमारा हिंदुओं से कुछ नहीं मिलता है, हिंदू हमारे दुश्मन हैं लेकिन हम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने जो भाषा का इस्तेमाल किया है, हमें उसे सुनना चाहिए और हमें उससे सबक भी लेना चाहिए।”
#WATCH गोलाघाट: पहलगाम आतंकी हमले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “कल पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत निंदनीय है, दुखद है। मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इस घटना का जवाब देगा। हम सब मिलकर पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराएंगे और पाकिस्तान को… pic.twitter.com/JgtdNsZ3m2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025