Uncategorized

नगर पंचायत पांडातराई में अब पीआईसी का पुनर्गठन कर लिया गया है। विगत दिनों दो पार्षदों ने पीआईसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था।

नगर पंचायत पांडातराई में पीआईसी का हुआ पुनर्गठन

– विगत दिनों पीआईसी से दो पार्षदों के इस्तीफा देने के बाद भंग हो गई थी पीआईसी।

पांडातराई- नगर पंचायत पांडातराई में अब पीआईसी का पुनर्गठन कर लिया गया है। विगत दिनों दो पार्षदों ने पीआईसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से पीआईसी भंग हो गई थी। अब फिर से नए पीआईसी गठन हो गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने अपने पीआईसी के सदस्यों के नाम व उनके विभाग तय कर दिए हैं। नए पीआईसी में एक नए पार्षद को छोड़कर पहले पीआईसी में शामिल रहे बाकि सभी पार्षदों को मौका दिया गया है। पीआईसी से इस्तीफा देने वाले दो पार्षदों में से एक पार्षद जसबीर सलूजा को पुनः पीआईसी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि विगत दिनों पीआईसी में शामिल दो पार्षद जसबीर सलूजा व सविता पाटस्कर ने पीआईसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। हालांकि दोनों पार्षदों ने अपने इस्तीफा पत्र में इस्तीफा देने का कोई ठोस कारण नही बताया था। अब पीआईसी का पुनर्गठन कर लिया गया है। इसमें वार्ड क्रमांक एक की पार्षद नसीम बानो को भी मौका मिला है।
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने पीआईसी के सभी सदस्यों के विभाग का बंटवारा भी कर दिया है। उपाध्यक्ष संतोष गोयल को राजस्व एवं बाजार विभाग, जसबीर सलूजा को आवास पर्यावरण लोक निर्माण एवं जन कार्य विभाग, नसीम बानो को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, जानकी डाहिरे को शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण विभाग, तीजन गेंदले को पुनर्वास नियोजन विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का सभापति बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button