Uncategorized

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: दर्शकों को पसंद आ रही अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4/ Image Credit: Akshay Kumar Instagram

नई दिल्ली: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने सोमवार को बड़े पर्दे पर मिलाजुला प्रदर्शन किया। सोमवार शाम को शहरों के मल्टीप्लेक्स में भारी संख्या में दर्शक देखने को मिले थे। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की थी। फिल्म को गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा भी मिला था। फिल्म को समीक्षकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी 

फिल्म ने अब तक किया इतना कारोबार

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: सोमवार को फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ नेलगभग 4.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 34.12 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसमें शुक्रवार को 7.84 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.08 करोड़ रुपए और रविवार को 11.70 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है।

यह भी पढ़ें: Police Rakshit Kendra Fire News: पुलिस रक्षित केंद्र में जब्त खड़ी गाड़ियों में लगी आग, 20 से ज्यादा कार और एक दर्जन से ज्यादा बाइक जलकर खाक 

मंगलवार के कलेक्शन पर टिकी है सबकी नजरें

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: फ़िलहाल सभी की नजरे फिल्म के मंगलवार के कलेक्शन पर टिकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्रमुख सिनेमा चेन जैसे पीआईसी द्वारा शुरू की गई ‘ब्लॉकबस्टर मंगलवार’ पहल के तहत टिकटों की कीमतें मात्र 99 से शुरू हो रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस पहल से मंगलवार को सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ेगी और फिल्म की कमाई को बढ़ावा मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

Related Articles

Back to top button